महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की

हाजीपुर: 09.12.2024

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 09.12.2024 को मुख्यालय, हाजीपुर में एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में थर्मल प्लांट तक कोयला के सुगम परिवहन पर चर्चा की । तत्पश्चात् महाप्रबंधक द्वारा इरकॉन, आरवीएनएल एवं राइट्स द्वारा पूरी की जा रही पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

बैठक को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार में तेजी लाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं एवं बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्यों की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके।

महाप्रबंधक ने 92.79 किलोमीटर लंबे सोननगर-गढ़वा रोड थर्ड लाइन एवं नेउरा-दनियांवा नई रेल लाईन (42.2 किमी), जयनगर-बर्दीबास (69 किमी) सहित अन्य रेल परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के भी कार्य प्रगति की समीक्षा की। लगभग 123 किलोमीटर लंबे इस परियोजना के शेष बचे नवादा-तिलैया (17.32 किलोमीटर) का कार्य शीघ्र पूरा कर लिए जाने की संभावना है । बैठक में इसके अलावा अन्य परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!