केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना मेंउच्चीकृत आपातकालीन विभाग (छः बिस्तरोें) का शुभारंभ

केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में
उच्चीकृत आपातकालीन विभाग (छः बिस्तरोें) का शुभारंभ

हाजीपुर-11.12.2024

आज दिनांक 11.12.2024 को केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में उच्चीकृत आपातकालीन विभाग (छः बिस्तरोें) का शुभारंभ महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जगदीश चन्द्रा, चिकित्सा निदेशक डॉ. सुबोध कुमार मिश्रा, अति.मु.स्वा.निदेशक (प्रशा) डॉ.ए.के.ओझा, अति.मु.स्वा.निदेशक (स्त्री रोग विशशज्ञ) डॉ. संध्या किरण एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।

अब केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के आपातकालीन विभाग में इन 06 अतिरिक्त उच्चीकृत बिस्तरों के साथ कुल 10 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इससे पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों सहित पड़ोसी क्षेत्रीय रेलवे के कुल 89044 यूएमआईडी कार्ड रजिस्टर्ड कर्मचारियों/लाभार्थियों (प्रतिदिन ओ.पी.डी में 800-900 मरीजों एवं आई पी डी में एक महीना में 600-700 मरीजों) को इसका लाभ मिल सकेगा। महाप्रबंधक द्वारा इस अस्पताल को हर संभव सहायता एवं एक उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने हेतु अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!