भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का 7 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि शंकर सिन्हा की अगुवाई में लखनऊ में संपन्न

भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 दिसंबर 2024 को लखनऊ के हजरतगंज में स्थिति स्थानीय हिंदी साहित्य संस्थान के निराला सभागार में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा दीपप्रज्वालन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से समाज के निचले तबके के व्यक्तियों की आवाज को बिना किसी राग दोष एवं निष्पक्षता के साथ शासन प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की तथा संगठन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया । विशेष अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ट पत्रकार एवं समूह संपादक मनोज कुमार मिश्र ने पत्रकार हितों के लिए उपस्थित सभी लोगों से एकजुट होने का आवाहन किया तथा संगठन की गतिशीलता के लिये अपनी शुभकामनाएं दी । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि शंकर सिंन्हा ने पत्रकारों की एकजुटता का आवाहन करते हुए समाज के हित के लिए एक होने की अपील की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पंकज भैया ने कहा की पत्रकार समाज का वह आइना है जो शासन एवं प्रशासन को बिल्कुल ही सटीक प्रतिबिंब दिखता है । मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव मस्तराम मिश्र ने किया तथा आभार विमलेश कुमार त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर सुल्तान शहर यार खान, संतोष मिश्रा, चिंता पांडे आशा जायसवाल, श्याम नारायण दुबे, अशोक श्रीवास्तव, परवेज हिंदुस्तानी, राकेश उपाध्याय, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, साधाना श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव गोरखपुर, योगेन्द्र श्रीवास्तव, फतेह चंद्र शर्मा, प्रशान्त सिंह, शकील खान प्रयागराज, विलाश गुप्ता, राकेश उपाध्याय, तनवीर अहमद, परवेज़ हिंदुस्तानी, अशोक कुमार श्रीवास्तव देवरिया, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन मान्यता प्राप्त पत्रकार नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने किया। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट। समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!