तिरहुत स्नातक उपचुनाव में संघर्ष के साथी क्रांतिकारी युवाओं की आवाज बंशीधर ब्रजवासी के विजय अभियान में,विभिन्न शिक्षक संगठनों ,सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठनों ,व्यवसायिक संघों एवं बुद्धिजीवी मंचों के साथ महती भूमिका निभाने वाले RTE &RTI एक्टिविस्ट फोरम, बिहार के संयोजक मोहम्मद इश्तेयाक ने तिरहुत स्नातक उपचुनाव में बंशीधर ब्रजवासी के जीत पर कहा कि यह शिक्षा के अधिकार ,शिक्षक के अधिकार ,छात्र नौजवानों के रोजगार के अधिकार, युवा कर्मियों और कामगारों के अधिकार की जीत है । मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि जब व्यवस्था गूंगा और बहरा हो जाता है ,तो “शिक्षा से सरोकार ” लोगो को Electoral Politics (चुनावी राजनीति) में आना पड़ता है। ये भारतीय लोकतंत्र के लिए सुखद संदेश है । उन्होंने कहा के बंशीधर ब्रजवासी की जीत इस बात का सुबूत है कि “जीहोश ” एवं बुद्धिजीवी लोगो में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति चेतना और सक्रियता पूरे क्षमता एवं निष्ठा के साथ मौजूद है । मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि बिहार विधान परिषद में एक क्रांतिकारी और कर्मठ व्यक्ति को जाने का मौका मिला है जो शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा , शिक्षा जगत के लिए बधाई संदेश है ।
मोहम्मद इश्तेयाक
संयोजक
RTE & RTI एक्टिविस्ट फोरम, बिहार ।
M 6209100540.