फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जिले की स्त्री रोग विशेषज्ञों का साथ

फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जिले की स्त्री रोग विशेषज्ञों का साथ

-10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
-स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली जीने की अपील

सीतामढ़ी। 23 दिसंबर
फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनोलोजिकल सोसाइटीज (फॉग्सी) सीतामढ़ी के स्त्री रोग विशेषज्ञ फाइलेरिया उन्मूलन में सहयोग देंगी। इस विशेष पहल के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान और ” स्वच्छ सीतामढ़ी, स्वस्थ्य सीतामढ़ी, फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी ” बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह तथा सचिव डॉ लता गुप्ता, डॉ सुधा झा, डॉ रेणु सिंह, डॉ मधु सिंह, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ अंजना प्रसाद, डॉ नीना रमन, डॉ रवीन्द्र कुमार यादव की अगुवाई मे सभी महिला चिकित्सकों ने सीतामढ़ी को स्वच्छ बनाने, प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने, हरियाली लाने व शौचालय का प्रयोग, मच्छरदानी का प्रयोग कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की । उक्त अवसर पर जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने कहा कि “सौ बीमारी की एक दवाई, घर -आँगन मे हो साफ सफाई” गंदगी और नाले की सफाई न होने से मच्छर पनपते हैं जो फाइलेरिया, मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियाँ फैलाती हैं। आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाएं जरूर खाएं।
अंत मे सभी चिकित्सकों ने “स्वच्छ सीतामढ़ी, स्वस्थ्य सीतामढ़ी, फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी का पोस्टर प्रदर्शन कर लोगों के बीच जागरूकता संदेश भी दिया। इसमे डॉ रजनी, डॉ अनीता, डॉ सोनी, डॉ सुषमा, डॉ सुनीता, डॉ नूतन, डॉ अंजना, डॉ निभा, डॉ स्नेहा, डॉ निराला, डॉ अस्फा, डॉ रिसिका, डॉ अमृता सहित 40 से अधिक महिला चिकित्सक उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!