महुआ में श्रद्धापूर्वक किया गया तुलसी पूजन
महुआ। रेणु सिंह
बुधवार को कहीं पर क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया तो कहीं तुलसी पूजन पर श्रद्धा और भक्ति सिर चढ़कर बोली। महुआ में जगह-जगह तुलसी पूजन श्रद्धापूर्वक किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने तुलसी की पूजन कर आरती उतारी।
महुआ के कालीघाट स्थित मंदिर पर तुलसी पूजन के लिए भीड़ उमड़ी। वही गद्दोपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर अनीता देवी, संगीता देवी, गीता देवी, सुमन देवी, काजल, सुमन, प्रियंका आदि ने तुलसी पूजन कर आरती उतारी। उधर श्री द्वारका कैलाश धाम सरसई सरोवर पर तो श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनी। यहां पर महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक तुलसी माई की पूजन कर उनकी आरती उतारी और भजन कीर्तन की किया। शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध गोविंदपुर में माई स्थान पर पूजन के लिए भी उमड़ पड़ी। कड़ियो मठ पर पूजन के लिए भीड़ रही। गांव-गांव में और घर-घर पर तुलसी पूजन किया गया। इधर सभी मठ मंदिरों में पूजन के लिए भी रही। उधर ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा क्रिसमस मनाया गया। वहीं विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने मेरी क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।