मिर्जा शफीक बेग इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा इकाई के प्रदेश महासचिव बनाये गये।
औरंगाबाद, महाराष्ट्र।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की सहमति पर मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश ने औरंगाबाद निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं औरंगाबाद न्यूज मराठी दैनिक अखबार के सम्पादक मिर्जा शफीक बेग को मराठवाडा का प्रदेश महासचिव बनाया है।
औरंगाबाद न्यूज मराठी दैनिक अखबार के कार्यालय में मिर्जा शफीक बेग को फूलों की माला पहनाकर उपस्थित सभी पत्रकार ने मुबारकबाद दी।
पत्रकारों सम्बोधित करते हुए मिर्जा शफीक बेग ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहूंगा।
इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन औरंगाबाद शेख इरफान खान, जिला महासचिव अजीम खान, जालना जिला अध्यक्ष आमेर खान, जिला सचिव शेख सलीम, मिर्जा मुख्तार बेग, शेख अजीज, शेख वसीम, अब्दुल बासिद आदि उपस्थित रहें।