कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बने डॉ मो अनवर
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी के संरक्षण में बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जनाब उमैर खान द्वारा वैशाली जिला के महुआ निवासी डॉ मो अनवर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया जिसको लेकर महुआ के लोगों ने खुशी का इजहार किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है कि डॉ मो अनवर को पदों में पदोन्नति हुई
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब डॉ मो अनवर ने कहा कि कांग्रेस (अल्पसंख्यक) राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश अध्यक्ष उमैर ख़ान द्वारा जो हमें जिम्मेदारी दी गई है उसे हम बखूबी निभाएंगे
वहीं महुआ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष झङी राय एवं कांग्रेस नेता मंसूर आलम ने भी बधाई दी तथा महुआ के मो इरफान,राजू वारसी, इरशाद, अरमान, एजाज़,शफीकुल्लाह साहब, सलमान खान, सद्दाम हुसैन, प्रवेश आलम, तनवीर हवारी एवं सैकड़ों लोगों ने बधाई दी