महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया दीघा ब्रिज हॉल्ट-भगवानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया दीघा ब्रिज हॉल्ट-भगवानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का किया गहन मुआयना

हाजीपुर: 02.01.2025

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज दीघा ब्रिज हॉल्ट-भगवानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने रेल मार्ग में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ।

महाप्रबंधक द्वारा भगवानपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म, स्टेशनों की साफ सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना किया गया ।

निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!