कोनहारा घाट पर पहुंचा राजद जिलाध्यक्ष के पिता का पार्थिव शरीर,हुआ अंतिम संस्कार
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
हाजीपुर : कोनहारा घाट पर पहुंचा वैशाली जिलाध्यक्ष के पिता 90 वर्षीय लक्षण प्रसाद का पार्थिव शरीर,हुआ अंतिम संस्कार.
वैशाली राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी के पिता 90 वर्षीय लक्षण प्रसाद का एक जनवरी को लम्बी बीमारी के कारण,महुआ प्रखंड के जलालपुर गंगटी निवासी की अपने निवास पर सुबह हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था,आज इनका हाजीपुर स्थित कोनहरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम दर्शन के लिए पार्थिक शरीर को अपने निवास स्थान पर रखा गया था. जहाँ सामाजिक एवं राजनितिक दल के लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजली दी.
अंतिम संस्कार मे भाग लेने वालो मे महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, पूर्व मंत्री शवचंद्र राम, पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया, रवि कुमार चौरसिया,
राजद वरिष्ठ नेता अनिल राय, वरिष्ठ नेता पुलिस राय, महुआ नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव, रणविजय यादव, मो . शाहिल रजा , पारस नाथ सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, संजय पासवान सहीत सैंकड़ो लोग हुए शामिल.