आदर्श पब्लिक स्कूल में मनी सावित्रीबाई फुले की जयंती
महुआ। रेणु सिंह
महुआ के सुरतपुर स्थित आदर्श पब्लिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सावित्रीबाई फुले कि 194 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मौके पर मौजूद जदयू नेत्री डॉ आसमा परवीन, विद्यालय के निदेशक शंकर कुमार भगत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमन आजाद, पत्रकार नवनीत कुमार, नवीन सिंह, राजकमल जयसवाल, मोहन कुमार सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, शाहिल कुमार आदि ने उनके तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला। वही सावित्रीबाई फुले जी की जयंती के अवसर पर निबंध, भाषण सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।त्रिदिवसीय वार्षिक खेल कूद का प्रतियोगिता आयोजन जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन के द्वारा शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सुधीर कुमार मालाकार ने किया। स्कूल संचालक शंकर कुमार भगत ने आगंतुको का स्वागत किया।