रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में हुए आज के रक्त दान शिविर में कुल 54 लोगों ने रक्त दान किया

रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में हुए आज के रक्त दान शिविर में कुल 54 लोगों ने रक्त दान किया

  • शारीरिक स्वास्थ्य के लिए रक्तदान जरूरी: डॉ राजीव रंजन

मोतिहारी, 4 जनवरी
जिले के रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में हुए आज के रक्तदान शिविर में कुल 54 लोगों ने रक्त दान किया। जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लायंस क्लब, समाज सेवी संगठन एवम् अन्य इच्छुक लोगों की भागीदारी रही।
सभी रक्त दाताओं को बिहार राज्य एड्स समिति द्वारा उपहार दिया गया एवम् अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा रक्तदान करने वालों को अल्पाहार दिया गया। उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने मौके पर कहा की सभी स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एकबार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, नियमित रक्तदान से हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, इससे जोखिम कम हो सकता है। यह रक्त की चिपचिपाहट को कम करता है और बेहतर रक्त प्रवाह को बढ़ावा देता है। जब रक्त प्रवाह बेहतर होता है, तो यह रक्त के थक्कों के गठन को रोकता है। यह दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है। उन्होंने बताया की आज यूनिसेफ़ के बीएमसी अनिल कुमार ने भी वैन में रक्तदान किया। मौके पर राज्य एवम् जिला के स्वास्थ्य कर्मी, स्थानीय पुलिस, अनुमंडल पदाधिकारी, उपाधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, बीएमसी यूनिसेफ़, एड्स काउंसलर, लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, समाजसेवी रवि मसखरा, लालन कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!