सदर अस्पताल में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
-गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश
सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग के सभागार में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक तथा अन्य वरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक की। सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था से संबंधित मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार करना सुनिश्चित किया जाए। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए मरीज के हित में कार्य किया जाए। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता के निमित पूरी प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता एवं सेवा भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े और उनका बेहतर इलाज हो सके।
बैठक में 1000 एलपीएम का पी एस ए प्लांट शीघ्र चालू करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। मॉडल हॉस्पिटल के उत्तरी भाग के पेड़ों के कटाई हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। ओपीडी भवन के ऊपर गार्ड एवं एंबुलेंस कर्मी के रहने के लिए शेड का निर्माण, सदर अस्पताल में परिसर में नाला उड़ाही एवं ऊंचाकरण, एंबुलेंस पार्किंग के लिए शेड का निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान कायाकल्प 2024-25 के तहत मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रचार-प्रसार, अस्पताल के बेहतर सुरक्षा के लिए सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पीकू, आईसीयू एवं पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के बैठने हेतु शेड एवं चबूतरा का निर्माण, मोर्चरी बॉक्स को स्थानीय लोगों को शुशुल्क उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सेवी संस्था को चिन्हित करना इत्यादि बिंदुओं पर विचार विमर्श विचार किया गया एवं इसके क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें जो कि मरीज के हित में बेहतर साबित होगा। अस्पताल के पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि-
सदर अस्पताल को दलालों के चंगुल से मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पर जिम्मेदारी तय करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में शिथिलता एवं लापरवाही परिलक्षित होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।*l
जिलाधिकारी में निर्देश दिया कि चिकित्सक समय पर अस्पताल आना सुनिश्चित करें।रोस्टर के अनुसार अपना ड्यूटी करें। उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। सही रोस्टर बनाएं एवं रोस्टर का अनुपालन हर हाल में हो।उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ रोगियों को मिले, इस मानसिकता से कार्य करें जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सदर अस्पताल में शहर के साथ गांव से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं अतः पूरी संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनके बेहतर इलाज करने की दिशा में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल के पीकू एवं आई सी यू वार्ड के साथ नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की गई आवश्यक फीडबैक मरीजों से लिए गए।
बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,डीपीएम आसित रंजन,हॉस्पिटल मैनेजर विजय झा एवं सदर अस्पताल के अन्य वरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।