सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों के साथ मासिक बैठक आयोजन किया गया

वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के कावहि पंचायत के रविदास टोला में जिला स्तरीय आरंभ सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों के साथ मासिक बैठक आयोजन किया गया जिला स्तरीय बच्चों के साथ मासिक बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया
बैठक की शुरुआत सबसे पहले प्रार्थना से शुरू किया गया

  • प्रार्थना का बोल था ,
  • इतनी शक्ति हमें देना दाता, की मां का विश्वास कमजोर हो ना,,
  • फिर पिछले बैठक की समीक्षा की गई और जो कार्य दिसंबर माह में पूरा नहीं हो पाया था वह कार्य जल्द से जल्द जनवरी माह में पूरा करने का निर्णय लिया गया
  • उसके बाद समुदाय में 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को रोजगार दिलवाने पर चर्चा किया गया
  • और साथ ही 9 जनवरी को रोजगार संबंधित मुद्दों पर ऑनलाइन जो मीटिंग में समुदाय के युवाओं को जोड़ने पर चर्चा किया गया
  • उसके बाद आरंभ सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के अध्यक्ष सनोज कुमार का कहना हुआ कि समुदाय के बच्चे में नशे की लत की समस्या पर चर्चा किया गया
  • उसके बाद 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं जो आठवीं पास है उन्हें स्किल ट्रेनिंग में नामांकन करवाने पर भी चर्चा किया गया
  • और साथ ही चिन्हित किए गए 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को जल्द से जल्द स्किल ट्रेनिंग में नामांकन पर चर्चा किया गया
  • चिन्हित किए गए अनामांकित तथा ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाने पर चर्चा किया गया
  • बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभ दिलवाने पर चर्चा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!