जिला दरभंगा अंतर्गत प्रखंड सिंहवाड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरदीपुर में परियोजना लीडरशीप नेक्स्ट प्रोग्राम के तहत शक्ति सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों के बीच मासिक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में पिछले बैठक की समीक्षा किया गया।जिसमे नवीन प्राथमिक विद्यालय बिरदीपुर में छात्र/छात्रा को बैठने के लिए बेंच डेस्क नही था। बच्चो ने SMC बैठक में भाग लेकर इस मुद्दे को रखा और इसका निर्णय लिया।स्कूल के शिक्षक और विद्यालय शिक्षा समिति के सहयोग से विद्यालय में सभी बच्चों के बैठने के लिए दिसंबर माह में बेंच डेस्क उपलब्ध हुआ।जिससे अब सभी बच्चे बेंच डेस्क पर बैठते है।मध्य विद्यालय महेष्पट्टी के कैम्पस ग्राउंड बहुत नीचे है।इस सभी समस्याओं पर चर्चा किया गया। विद्यालय के ग्राउंड उच्चा,खरंजा करने के लिए मुखिया जी को GPDP में डालने हेतु आवेदन पत्र देना है।पुस्तकालय और खेल मैदान नही है इसको लेकर सदस्यो ने निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को GPDP में डलवाने हेतु आवेदन मुखिया जी को देना है।जिससे हम सभी बच्चों को पढ़ने हेतु किताब और खेलने के लिए सुविधाजनक खेल मैदान हो।जिससे पढ़ाई के साथ साथ हमलोगो का शारिरिक विकास हो सके।उम्र 18 से अधिक उम्र वाले युवा को कौशल प्रशिक्षण और डाइरेक्ट जॉब प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला पर चर्चा किया गया और चिन्हित करने को कहा गया है। इस बैठक में उपाध्यक्ष सचिन कुमार,उप सचिव मो असगर,सदस्य रवि कुमार, रहमत अंसारी,कृष्ण कुमार, विकास कुमार,रोहित कुमार,अमित कुमार, कार्यकर्ता गोविंद यादव आदि उपस्थित हुए।