जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के इलाज व्यवस्था व वार्ड का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के इलाज व्यवस्था व वार्ड का किया निरीक्षण

  • ठण्ड से बचाव को मरीजों के लिए कंबल, हीटर, साफ चादर, की हो व्यवस्था
  • चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी

मोतिहारी, 07 जनवरी

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मंगलवार शाम में सदर अस्पताल मोतिहारी में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का मुआयना करते हुए
सदर अस्पताल स्थित एमसीएच भवन, पीकू वार्ड आदी का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा की बढ़ती ठण्ड के समय में ईलाजरत मरीजों के लिए कंबल, हीटर, साफ चादर,आदि की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए, वहीं उन्होंने कहा की इमरजेंसी में भी चिकित्सक व कर्मियों की ड्यूटी होनी चाहिए, ड्यूटी में किसी की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विश्वमोहन ठाकुर ,अस्पताल प्रबंधन कौशल कुमार दुबे व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने विधि व्यवस्था के सम्बन्ध में कई सुझाव दिए।डीएम ने
मरीजों से इलाज व्यवस्था की भी जानकारी लीं।डीएम ने निर्देश दिया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को बेहतर देखभाल के लिए भर्ती किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज इलाज अधूरा छोड़कर वापस न जाए। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के तहत अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों की शिकायतों को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विश्वमोहन ठाकुर ,अस्पताल प्रबंधन कौशल कुमार दुबे व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!