देवलाली-दानापुर एवं हापा-नाहरलगुन स्पेशल
ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
हाजीपुर: 08.01.2025
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर देवलाली और दानापुर तथा हापा और नाहरलगुन के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी सं. 01153 देवलाली-दानापुर स्पेशल के 04 फेरे की वृद्धि की गयी है तथा यह अब देवलाली से 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2025 को परिचालित की जाएगी ।
- गाड़ी सं. 01154 दानापुर-देवलाली स्पेशल के 04 फेरे की वृद्धि की गयी है तथा यह अब दानापुर से 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी, 2025 को परिचालित की जाएगी ।
राजकोट-अहमदाबाद-रतलाम-उज्जैन-प्रयागराज-वाराणसी-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलायी जा रही 09525/09526 हापा-नाहरलागुन-हापा स्पेशल –
- गाड़ी सं. 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल 08.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को (15 एवं 29 जनवरी तथा 05 और 12 फरवरी,2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
- गाड़ी सं. 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल 11.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (18 जनवरी तथा 01, 08, और 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी