स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड,सफाई नायक,सफाईकर्मी प्रतियोगिता सम्पन्न। अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के निर्देशन में कई मानकों पर कराई गई प्रतियोगिता।
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि बलरामपुर स्वच्छ एंव सुन्दर बनाने के क्रम में अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के निर्देशानुसार अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य के कुशल नेतृत्व में वार्ड स्तर पर रख रखाव और सुंदरीकरण पर 200 अंक,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर 400 अंक,वार्ड स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान प्रचार प्रसार पर 100 अंक,वार्ड स्तर पर नागरिक भागीदारी अभियान पर 200 अंक,पार्क घाट शौचालय होटल स्कूल की सफाई एवं सुंदरीकरण पर 100 अंक,स्वच्छता शौचालय अभियान पर 100 अंक निर्धारित कर सभी 25 वार्डों का परीक्षण कराकर अंक दिए गए। जिसके क्रम में वार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अचलपुर नील बाग सभासद राजेश कुमार कश्यप,द्वितीय स्थान पुरानी बाजार सभासद नीलम शुक्ला,तृतीय स्थान पर टेढ़ी बाजार सभासद सरोज तिवारी,सफाई नायक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भगवतीगंज दक्षिणी सफाई नायक दीपक,द्वितीय स्थान पर अचलपुर मिलबाग सफाई नायक राजन,तृतीय स्थान टेढ़ी बाजार सफाई नायक मजीद,सफाई कर्मी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगवतीगंज दक्षिणी सफाई कर्मी आनंद,द्वितीय स्थान पर अचलपुर नील बाग सफाईकर्मी नंदलाल,तृतीय स्थान पर टेढ़ी बाजार सफाई नायक बंटी,उपरोक्त सभी विजई प्रतिभागियों को 26 जनवरी को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट