उप मुखिया ने फाइलेरिया पर किया जागरूक, बांटे 28 एमएमडीपी किट
-सरफुद्दीनपुर एचडब्ल्यूसी,बोचहा में फाइलेरिया रोगियों को मिला प्रशिक्षण
-फाइलेरिया रोगी हित धारक मंच के लोगों ने किया प्रेरित
मुजफ्फरपुर।
जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन में जनप्रतिनिधि और रोगी हित धारक मंच अब सामने आने लगे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बोचहा प्रखंड के सरफुद्दीनपुर एचडब्ल्यूसी पर देखने को मिला। यहां उप मुखिया मनीष कुमार और रोगी हितधारक मंच की सहायता से पंचायत के 28 फाइलेरिया रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ते हुए एमएमडीपी किट प्रदान किया गया। इस मौके पर उप मुखिया मनीष कुमार ने कहा कि जिस तरह शौचालय के मुद्दे पर पूरे गांव वासियों ने उनका सहयोग किया उसी तरह फाइलेरिया पर भी पूरे पंचायत को एक होना होगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 10 फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन की शुरुआत हो रही है। उसमें सभी ग्रामीण दवा जरूर खाएं। एमएमडीपी किट वितरण के साथ सभी फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का डेमो भी कर के दिखाया गया। मौके पर बीएचएम आशीष कुमार, बीएचआई संजय रंजन, भीबीडीएस अमरनाथ, उप मुखिया मनीष कुमार, सीएचओ पूजा रानी, सीएचओ पूजा रानी, मधु कुमारी एएनएम, पिरामल पीओ इफ्तकार अहमद, सिफार डीसी नीतू कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।