लखनऊ मण्डल के गोंडा-बरूवाचक रेलखंड पर समपार पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
हाजीपुर: 17.01.2025
रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के गोण्डा-बरूवाचक रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या-257 पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा ।
मार्ग परिवर्तन-
🔸अमृतसर से 18, 19 एवं 20 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
🔸कटिहार से 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढनी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
🔸चण्डीगढ़ से 19 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
🔸अमृतसर से 20 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण –
🔸गोण्डा से 22 जनवरी, 2025 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस गोण्डा से 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी