ग्राम पंचायत रमवापुर विकास खंड तुलसीपुर जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश जल निगम से सेवानिवृत इंजीनियर मोहम्मद अयूब खान द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में, दिनांक 17 अगस्त 2024 को गांव के गरीब परिवारों की बेटियों को सक्षम, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूर्ण रूप से निशुल्क संचालित “हुनर फैशन डिजाइन एवं ट्रेनिंग सेंटर” के माध्यम से 05 माह के नियमित सिलाई प्रशिक्षण के पूरे हो जाने के पश्चात रविवार दिनांक 19 जनवरी 2025 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर्षोल्लास पूर्वक 102 हुनर मंद बेटियों को सम्मान ,पुरस्कार एवं उपहार के साथ प्रमाण पत्रडॉ वितरण किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में बेटियों के अभिभावक, प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक गण ,गांव के संभ्रांत नागरिक श्री संजय यादव अधिवक्ता, श्री बसंत लाल श्रीवास्तव श्री गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, श्री रिफातुल्लाह , श्री संजीव तिवारी आदि , तुलसीपुर नगर पंचायत के संभ्रांत नागरिक श्री ओम प्रकाश मिश्रा जी, श्री अशोक सिंह चौहान जी एवं काफी संख्या में ग्राम वासियों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया गया। जहां एक ओर से इस अवसर पर आयोजित रंगा रंग कार्यक्रम में सेंटर की बेटियों द्वारा विभिन्न ज्वलंत विषयों यथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराब उन्मूलन आदि पर गंभीर और संदेश परक नाटक की बहरीन प्रस्तुति दी गई, साथ ही बेटियों की शादी एवं विदाई से संबंधित मार्मिक गीतों पर अत्यन्त ही सराहनीय और भावुक नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं और बेटियों की उपस्थित को दृष्टिगत करते हुए नवागंतुक थानाध्यक्ष तुलसी पुर श्री संजय दुबे जी के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम के सदस्यों एवं उप निरीक्षक, तुलसीपुर द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा कानूनों एवं विभिन्न महिला हेल्प लाइन के संबद्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। बेटियों को अपने जीवन को सफल बनाने हेतु शिक्षा के हुनर मंद होने की जरूरत पर बल दिया। उपस्थित अभिभावकों को अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष एवं बेटों की शादी 21 वर्ष से पूर्व करने पर दंडनीय अपराध होने के बारे मे अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती कुसुम कुमारी, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय कन्या तुलसी पुर, जो कि कई राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, ने अपने सारगर्भित संबोधन में सेवा निवृत इंजीनियर श्री मो अय्यूब खान द्वारा पूर्ण रूप से निः शुल्क संचालित सिलाई सेंटर को जहां 102 बेटियों को प्रशिक्षित किया गया है, यह एक अनूठा प्रयास है, जहां आज समाज में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहराई तक अपनी पकड़ बना चुकी हैं, वहीं एक सेवा निवृत इंजीनियर द्वारा स्वयं के संसाधन और खर्चे पर काफी संख्या में बेटियों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य और सामाजिक पहल को एक ईश्वरीय गुण की संज्ञा दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस तरह के अद्वितीय कार्य को देख कर निः शब्द हो गए। मशहूर समाज सेविका श्रीमती परवीन हुसैन मैम ने, ट्रेनिंग के प्रारंभ से अंत तक एक mentor की तरह से अपनी भूमिका निभाई हैं, और सभी बेटियां उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ गई हैं। हुनर फैशन डिजाइन सेंटर के संरक्षक सेवा निवृत इंजीनियर के बड़े भाई ग्राम प्रधान डॉक्टर मो. उमर खान द्वारा सभी बेटियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनको अब आत्म निर्भर बनकर अपने माता पिता के सम्मान को सुरक्षित रखने और समाज में आगे बढ़ने हेतु शुभ कामनाएं दी। शिक्षक के रूप में श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं श्री सचिन मिश्रा जी का योगदान अति सराहनीय और अप्रतिम रहा है । सेंटर की बेटियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के डिजाइनर सूट को देख कर बेटियों की कौशल, प्रतिभा , आत्म विश्वास, सकारात्मक ऊर्जा को देख कर निर्णायक मंडल हतप्रभ सा हो गया, और प्रदर्शित सभी 54 सूट में यह तय नहीं कर सकीं कि, कौन से प्रथम तीन स्थान मे चिह्नित किए जाएं। यहां यह कहना अतिशयोक्त नहीं होगी कि जहां एक ओर इस हुनर फैशन डिजाइन सेंटर के माध्यम से समाज के सभी वर्गों, धर्म संप्रदाय, भाषा, ऊंच नीच का भेद न कर सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया गया है और सभी 102 बेटियां हुनर मंद हुई हैं,वहीं दूसरी ओर परस्पर समन्वय,सामाजिक सदभाव और आपसी भाईचारा बढ़ा है, जिससे समाज में एक सुखद संदेश का संचार हुआ है। सेवा निवृत इंजीनियर के इस अभिनव प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए, वो कम है। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777