तुलसीपुर डाकखाने में जल्द बनना शुरू होगा आधार कार्ड उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रूप चंद्र ने दी जानकारी

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामन्त्री द्वारा स्थानीय उप डाकघर तुलसीपुर में बन्द हुए आधार पंजीकरण को पुनः आरम्भ किए जाने संबंधी इंडिया पोस्ट को ट्वीट करने के बाद से ही विभाग की सक्रियता बढ़ गई। महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि आधार न बनाए जाने को लेकर इंडिया पोस्ट को ट्वीट कर समस्या के निदान हेतु अवगत कराया जिसके बाद कहा गया कि एल 2 के कारण विलम्ब हो रहा है इस ट्वीट से विभाग में हड़कंप मच गया और डाकघर के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधार पंजीयन सम्बन्धी सारी कमियों को दूर कर पुनः आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की कवायद युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है और दो से तीन दिनों के भीतर प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी।व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,रिज़वान बबलू,जयसिंह,राधेश्याम चौरसिया,शिव कुमार,आकाश जायसवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!