विश्व यक्षमा दिवस विशेष
राज्य के 344 पंचायत हुए टीबी मुक्त, 24 मार्च को घोषणा सम्भव
— विश्व टीबी दिवस पर पदाधिकारियों को जेपी नड्डा करेंगे पुरस्कृत
— 15 लाख 15 हजार 981 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
— 1 लाख 5 हजार 510 लोगों की हुई एक्स रे जांच
पटना- बिहार ने टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे टीबी मुक्त पंचायत अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरे राज्य के करीब 344 पंचायतों को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विश्व टीबी दिवस के दिन टीबी मुक्त पंचायत के रूप में घोषित किया जाएगा। टीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस वर्ष टीबी रोगियों की खोज में 15 लाख,15 हजार 981 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गयी। इसमें 1 लाख 5 हजार 510 लोगों की एक्स रे से स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा राज्य के 10 जिलों में चले सौ दिवसीय टीबी सघन अभियान के दौरान करीब 75 हजार 599 एक्स-रे की जांच हुई है। इस अभियान के बाद राज्य के सभी जिलों में सौ दिवसीय अभियान में चलाया जाएगा।
टीबी स्क्रीनिंग के लिए टारगेट ग्रुप पर फोकस
टीबी स्क्रीनिंग के लिए विभाग विशेष ग्रुप को फोकस कर रही है। इसमें पांच साल पहले टीबी से मुक्त हुए टीबी मरीज, उनके संपर्क में रह रहे लोग, शुगर एवं एचआईवी से ग्रसित लोग, 60 वर्ष से ऊपर के लोग, धूम्रपान एवं नशा करने वाले लोग एवं कारागार में रहने वाले लोग शामिल हैं।
टीबी रोगियों को मिलती है पोषण सहायता राशि
टीबी रोगियों को उनके पोषण में सहायता के लिए सरकार की तरफ से एक राशि भी दी जाती है। पहले यह राशि 500 रुपए प्रतिमाह थी। 1 नवंबर 2024 से यह राशि बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी गयी। अब टीबी मरीजों को पहले किस्त में ही 3 हजार की राशि मिल जाती है। वहीं 84 दिन के बाद दूसरी किस्त के रूप में 3 हजार रुपए उनके खाते में दी जाती है।