पति बोला तुम जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा फिर…प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह. जहां आजकल पतियों के मर्डर की खबरें सुर्खियां में है वहीं एक खबर सुकून देने वाली है। उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर से ऐसी ही एक खबर आ रही है जहां एक पति ने अपनी पत्नि की शादी उसके प्रेमी से करा दी। जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि महिला की शादी 2017 में हुई थी उसके 2 बच्चे भी हैं। बड़ा बच्चा सात साल का और छोटी बेटी दो साल की है। महिला का पति रोजी रोटी कमाने के लिए घर से बाहर रहता था इस दौरान गांव के रहने वाले युवक से राधिका का संबंध हो गया और वह लंबे समय तक चलता रहा। जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने उसके पति बबलू को बताया। बबलू घर आया और उसने अपनी पत्नी को अच्छे से समझाने का प्रयास किया। जब इससे बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह बात रखी कि मेरी पत्नी तय करेगी कि वह किसके साथ रहेगी मेरे या फिर अपने प्रेमी के। महिला ने जबाव में अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो गांव वाले दंग रह गए। राधिका प्रेमी की खातिर अपने दो बच्चों को भी छोड़ने को तैयार हो गई। जिसके बाद पति ने कहा कि ठीक है तुम्हारी शादी प्रेमी से करा देते हैं बच्चों को मैं पाल लूंगा। उसके बाद सभी गांव वालों के सामने उसने अपनी पत्नी का जयमाल करा दिया और उसका साक्षी वह खुद रहा। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट




