वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 मीलियन टन से ज्यादामाल लदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित
करने पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
भविष्य की कार्य योजनाओं पर की गयी चर्चा
हाजीपुर-
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 07.04.2025 को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी । इस बैठक में महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 202 मीलियन टन माल लदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी । बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजनाओं एवं लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गयी । महाप्रबंधक ने चालू वित्तीय वर्ष में माल लदान के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करने हेतु कार्ययोजना बनाकर उसपर तत्काल अमल करने पर बल दिया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल द्वारा पहली बार 200 मीलियन टन माल लदान किये जाने को यादगार बनाने हेतु महाप्रबंधक द्वारा एक स्मृति चिन्ह भी जारी किया गया ।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा माल ढुलाई के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड कायम करते हुए 29 मार्च, 2025 को 200 मीलियन टन माल लदान किया गया जबकि समाप्त हुए वित्तीय 2024-25 के 31 मार्च तक 202.63 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के 04 प्रथम क्षेत्रीय रेल में शामिल होने का गौरव हासिल किया गया । इसके साथ ही माल ढुलाई से 26,354 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जिससे माल ढुलाई से प्राप्त आय के क्षेत्र में भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेल को दूसरा सर्वाधिक आय प्राप्त करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल हुआ है ।
