बलरामपुर 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 1118 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच

405 गर्भवती महिलाओं का किया गया निःशुल्क अल्ट्रा साउंड।

बलरामपुर। बुधवार 16 अप्रैल 2025 को जनपद बलरामपुर के दो जिला स्तरीय चिकित्सालय जिला संयुक्त चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर , दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल बारह स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। जनपद में आज आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 1118 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया, 121 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के रूप में चिन्हित किया गया, कुल 1118 महिलाओं का निः शुल्क अल्ट्रा साउंड करवाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण किए जाने के समय तक कुल 46 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया था। सीएमओ ने निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांचें अवश्य कर लिया जाय । सीएमओ बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि इस दिन गर्भवती महिलाओं, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है और उनका इलाज किया जाता है और उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है, क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल प्रदान करके मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस दौरान प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान और बाद में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हीट वेब वार्ड का भी निरीक्षण कर उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चन्द्र प्रकाश, डीएमओ राजेश पाण्डेय, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के स्टाफ आदि उपस्थित रहे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!