राजस्थान में वीआईपी कल्चर खत्म सिग्नल पर रुकेगा लाल बत्ती का काफला मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिया निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री भी अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे. चौराहों पर लालबत्ती होने पर उनका भी काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा. मुख्यमंत्री की पहल पर किए गए इस फैसले से जनता को वीआईपी के मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. पहले जाम में फंसने की वजह से गंभीर मरीजों को परेशानी होती थी. भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से अब फैसला लिया गया है कि अब वह भी लाल बत्ती होने पर सड़क पर रुकेंगे. बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के हिमायती रहे हैं अब ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि देश में राजस्थान सरकार के तर्ज़ पर क्या अन्य प्रदेशों में भी वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए कि नहीं ?????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!