सदर थाना सुपौल की मिली भगत।एबं मनमानी
ब्यूरो रिपोर्ट सनोवर खान।
सुपौल:सुशासन की सरकार में पुलिस का बढ़ता जा रहा है मनोबल सुपौल जिले के अंतर्गत प्रभाकर झा जिसका उम्र करीब लगभग 75 बर्ष ,पिता:स्व भाल चंद्र झा साकिन मोहल्ला स्पति टोला पोस्ट एकमा वार्ड नो0 10 थाना + जिला=सुपौल के साथ 1)दिगम्बर यादव,उम्र करीब 65 बर्ष,पिता:बुचू यादब,(2)राम चरित्र यादव उम्र करीब62 बर्ष,पिता:बुचू यादव(3)जगदीश यादव उम्र 50 वर्ष ,पिता:बुचू यादव तीनो साकिन मोहल्ला :स्पति टोला वार्ड नो0 10 पोस्ट एकमा जिला सुपौल के द्वारा लगभग 20 क्यूंटल गेहू लगभग 50,000 पच्चास हजार से पचपन हजार की राशि की फसल लूट के ले गया सुपौल थाना की पुलिस मुख्य दर्शक बनकर देखते रही। अगर किसी तरह का होनी घटना का अंजाम देता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा। सुपौल थाना पुलिस के सामने लूट पात करना हथियार लेकर धमकी देना एबं जान से मारने की धमकी देने के सारी बाते सुपौल थाना के सामने बीती है फिर भी थाना के द्वारा कोई करवाई नही।
