बिहार वैशाली, राजद का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में । ( तेजस्वी ने लोगो को आने का दिया नेवता )
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली ! हाजीपुर , राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा विरोधी दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान जब वैशाली जिले के हाजीपुर में प्रवेश किया तो हजारों की संख्या में महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया ।साथ में तेज प्रताप और तेजस्वी ने अंजान पर चादरपोशी की। महुआ के रास्ते महुआ पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता का स्वागत किया ।लालू ,राबड़ी जिंदाबाद,तेज, तेजस्वी जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। महुआ के मंगरू चौक पर अपने जन क्रांति रथ के ऊपर से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जो वादा किया था, 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए सो 17 महीने में 5 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया लेकिन बीच में ही नीतीश चाचा पलट गए, जिससे हम सरकार से अलग हो गए ।नीतीश चाचा का हम सम्मान करते हैं लेकिन सांप्रदायिक ताकत ने जिस प्रकार बिहार में चल रही विकास की गाड़ी को रोकने का जो दुःसाहस किया है, उसके खिलाफ 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में मह रैली का आयोजन किया गया है ,जिसमें आप सब लोगों का आने का न्योता देता हूं। जिससे लोगों ने जोरदार नारों के साथ स्वीकार किया ।जन विश्वास यात्रा में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ,पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, राज्यसभा सदस्य मनोज झा, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन सहित हजारों की संख्या में राजद महागठबंधन के उत्साही कार्य कर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।