कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है कि इसके इलाज के बाद भी इसके ठीक होने की कोई गारंटी नहीं होती है मरीज़ के ठीक हो जाने के बाद ये रोग शरीर में दोबारा से नहीं फैलेगा लेकिन देश दुनियां की मशहूर टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉक्टरों ने कैंसर जैसे घातक रोग का इलाज खोज निकाला है टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने इक टेबलेट विकसित किया है जो कैंसर और उसकी पुनरावृति को रोकने में मदतत कर सकता है ये गोली कैंसर के दुष्प्रभाव को भी कम कर सकता है FSSAI से इस टैबलेट के मंजूरी का इंतजार है मंजूरी मिलने के बाद ये टेबलेट बाज़ार में उपलब्ध करा दी जायेगी



