कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके बम ब्लास्ट है. बता दें कि बंगलुरू के राजाजीनगर में रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ है. इस दौरान हादसे में 9 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन कर्मचारी समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गए. गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई.
बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.