बिहार, वैशाली में, नेवतन के साथ बाबा कारिख पुजनोत्सव शुरू
महुआ। रेणु सिंह
महुआ प्रखंड कन्हौली विशनपारसी पंचायत अंतर्गत मानपुरा ग्राम में श्री श्री बाबा कारिख पुजनोत्सव नेवतन के साथ शुरू हो गया। प्रत्येक घरों में किसी न किसी कुल देवता की पूजा होती है। बन्नी देवता, सोखा बाबा, कारिख महाराज समेत कई देवी- देवता शामिल हैं। यहां पर कारिख बाबा की पूजा होती है। ये बातें शुक्रवार को डा. प्रमोद कुशवाहा ने बताया। उन्होंने कहा कि कारिख बाबा की स्थापना घर में नहीं होती है। यहां गांव में गहवर बना हुआ है। भक्त लोग मनौती मानते हैं। मनौती पूर्ण होने पर लोग घी , हुमाद , लड्डू मेवा मिष्ठान चढ़ाते हैं हैं। इस पूजा की बहुत महिमा है। बहुत दूर- दराज से लोग गहवर में आते हैं। पांच दिन की कठिन पूजा होती है। जिस तरह से घर का कोई बड़ा आयोजन होता है, उसी तरह से इस पूजा में बड़ा आयोजन होता है। यह पूजा नियम पूर्वक होती है। उत्सव में घर परिवार समेत गांव के लोग जुटते हैं, उस दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। श्री श्री बाबा कारिख गहवर मानपुरा के भगत रामेश्वर सिन्हा,शिवनाथ सिंह,राधवेंद्र सिंह ने बताया कि आज एकाकाल निरंजन महाराज,ज्योतिक महराज,बाबू कारिख महराज, कालदास,मीरा साहेब,धानो सति,सति अपुरा,सति अमृता, ब्रह्म बाबा काली जी गांव के सभी देवी-देवताओं के साथ छप्पन कोटी देवी देवताओं को नेवतन दिया गया। शनिवार को एकाकाल निरंजन महाराज की पूजा होगी। रविवार को सूर्य नारायण की डाली, सोमवार को कारिख महराज का सम्पूर्ण पूजन एवं मंगलवार को सत्यनारायण भगवान एव संकट मोचन हनुमान जी की विधिवत पूजा होगी । यहां प्रत्येक तीन वर्ष पर पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मौके पर गुरुशरण सिंह, दयानंद सिंह, शिवकुमार सिंह,आर.के.डेयरी संचालक रंधीर कुमार,महेश प्रसाद सिंह,चन्द्रशेखर सिंह, संजीव कुमार डा. सुजीत कुमार, डा. सुधीर कुमार,दीपक, चंदन, शशि, प्रिश के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।