बिहार वैशाली के दिग्घी डायट हाजीपुर में क्रिकेट फाइनल मैच का शानदार प्रदर्शन
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली जिला के प्रसिद्ध शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान दिग्घी डायट हाजीपुर में में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 29 -02- 2024 के पूर्वाह्न में सत्र 2024 के प्रशिक्षुओं का सदन बी एवं सदन डी के बीच क्रिकेट टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन किया एक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए एवं जवाब में टीम डी 8 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच विक्रम कुमार बनेर यह मैच सदन अरावली एवं सदन नीलगिरी के बीच हुइ टूर्नामेंट के संयोजक डाइट की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती रेणु कुमारी ने खिलाडियों से खेल की गरिमा एवं खेल भावना को बनाए रखने की अपील की इस मैच में अंपायरिंग का कार्य वैशाली के राजा पाकर के क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर चिन्मय एवं सत्यम द्वारा की गई इस मैच का आंखों देखा हाल द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण राजीव कुमार , शहजाद द्वारा सुनाया गया इस मैच में निलगिरी डी की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र आरक्षण का निर्णय लिया एवं अरावली टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 86 रन बनाकर निलगिरी टीम को 87 रन की चुनौती दी पप्पू एवं अभिरंजन ने 16 तथा अरमान ने 15 रन बनाए बाद में बेहतरीन बल्लेबाज की करते हुए निलगिरी टीम के 9 विकेट से जीत दर्ज प्राइस अमरजीत ने 28 रन बनाए जिनके साथ देते हुए कप्तान विक्रम को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।