पटना
बिहार पटना में गुणवर्ता पूर्ण शिक्षा जरूरी है यह विचार राष्ट्रीय जनता दल विधायक छत्रपति यादव ने अपने
34 वार्षिक उत्सव के अवसर पर गौतम ब्र।इट पब्लिक स्कूल में दिया।
इससे 34 वर्षगांठ पर कई अतिथि दिग्गज पर ब्रज किशोर कुशवाहा ,अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार ,डॉक्टर मिथिलेश
कुमार ,विश्वमोहन चौधरी”सन्त”कला संस्कृति एवं पत्रकार उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ढेर सारे प्रतियोगिता पुरस्कार अतिथियों के हाथों कार्यक्रमों वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक एसपी गौतम ने किया और साथ में रंगारंग कार्यक्रम के अलावा नवीन कुमार अमूल के निर्देशन में नाटक “हो गई मुनिया की शादी
” जो बाल कलाकार बाल विवाह पर निर्धारित था जो लोगों के बीच में काफी लोग प्रिया हुआ। इसके अलावा विभिन्न तरह के परंपरागत और फिल्में डांस करके लोगों के बीच तीन घंटा का तालियां बटोरी । छात्रों में अंजनी शिवम कोमल निभा प्रिंस परी मानव सुहानी नीतू पूजा मंडप बेटी हॉर्स सुमित दिव्या दीपा प्रिंस आयुष पीहू पार्टी मानव थे बेबी तान्या अंजलि अर्चना रिचा मधु भारती सोनम नैंसी वैष्णवी सलोनी पायल आजाद खुशी निम्न प्रिया लक्ष्मी प्रिया प्रियंका रितु अनुष्का इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लिया।