हमसफ़र ट्रेन ठहराव का हुआ आदेश 9 मार्च 2024 से तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी हमसफ़र ट्रेन बलरामपुर जिले के तुलसीपुर शक्तिपीठ देवीपाटन के चरणों में बसे तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर अभी तक दिल्ली के लिए कोई सीधी ट्रेन ना होने से यात्रियों को बेहद दिक्कत होती रही जबकि इसी लूप रेलखंड से हमसफर ट्रेन रनथ्रू होकर जाती है। उक्त समस्याओं को लेकर कलमकार शुकदेव चौरसिया स्थानीय नागरिको संग 2019 से लगातार भूख हड़ताल पत्राचार आदि करते रहे इसी के साथ अंत्योदय एक्सप्रेस के भी ठहराव की मांग की जाती रही। रेल मंत्रालय ने 7 अगस्त 2023 से अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर किया जो यथावत है वही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12571 12572 गोरखपुर आनंद विहार तथा कटिहार दिल्ली ट्रेन संख्या 15705 15706 के ठहराव का आदेश पत्र 4 मार्च 24 को स्थानीय स्टेशन को प्राप्त हो गया अब यात्रियों का दिल्ली आवागमन बेहद सुलभ हो जाएगा। उक्त ठहराव से मुदित डॉक्टर्स शरीफ अभिषेक प्रदीप अशोक सिंह चौहान ऋतिक चौरसिया दीपक चौरसिया अक्षत पांडे मुजीब अल्वी देवेंद्र वर्मा राजेश रिंकू हर्षिल अनिल लाठ पंकज कनोडिया अमित मित्तल केपी0 शुक्ला अशोक गोयल संजय अग्रवाल संतोष जायसवाल इसरार नेता मिट्ठू शाह आमिर शाह मीरु टुन्नू गोयल रुद्रेश विक्रम सिंह जतिन अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी आर्य महामंत्री रूपचंद गुप्ता बाबुल चक्रवर्तीअनूप गुप्ता राजू चरण विश्राम सिंह वीके शुक्ला सुनील मणि त्रिपाठी व सुनील अग्रवाल मनोज संजय अग्रवाल अनूप श्रीवास्तव श्यामविहारी अग्रहरि शशांक सिंह मोहित गुप्ता इनायत फिरोज सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए रेलमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट। तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिठ्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर Email tahalkanewsindia@gmail.com