बिहार वैशाली जिले के बलनाथपुर कुड़िया में महादेव एवं नन्दी की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई भव्य कलश एवं शोभा
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के बलनाथपुर कुड़िया चौक पर स्थित शिव मंदिर नन्दी एवं महादेव की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 151 कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान भाजपा युवा मोर्चा के पुर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राय उर्फ टाइगर, भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, कुन्दन कुमार, रविकेश आर्य, विकास कुमार,धीरज राय, जितेन्द्र राय, पंकज राय, शिवकुमार राय, रामकुमार राय, रामभद्र नारायण सिंह,लाल राय, राजेश राय,भोला राय, निरंजन राय, अभिषेक कुमार अरविंद कुमार, रंजीत राय आदि के साथ ही समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
कलश में जल भड़ी को लेकर पहलेजा से पवित्र गंगाजल लाकर खोवाजपुर बस्ती गांव स्थित काली मंदिर परिसर में रखा गया था। जहां कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु के पहुंचते ही आचार्य पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद कलश में जल भड़ी कर कन्याएं एवं महिलाएं लम्बी दूरी तय कर कुड़िया चौक स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के बाद कलश स्थापित कर महादेव एवं नन्दी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुजा अर्चना पुरे विधी विधान के साथ प्रारम्भ हुआ।
सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा एवं मंगलवार दस बजे से चौबीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ प्रारम्भ होगा जिसका समापन बुधवार को होगा। बुधवार की रात्रि में शिव विवाह कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया जाएगा। मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा अष्टयाम यज्ञ एवं कलशयात्रा को लेकर बलनाथपुर कुड़िया गांव सहित आस पास का इलाका पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।