बिहार सोनपुर में इलेक्ट्रिकल ने मेडिकल को हरा सेमीफाइन में पहुंचा
शनिवार को रेलवे स्टेडियम सोनपुर में खेले जा रहे अंतर विभागीय टी20 प्रतियोगिता लीग मैच इलेक्ट्रिकल बनाम मेडिकल के बीच खेला गया। इलेक्ट्रिकल की टीम के कप्तान संतोष प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया। इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज संतोष प्रकाश और राकेश शर्मा आक्रामक शुरुआत की। संतोष प्रकाश 43 एवं राकेश शर्मा 56 के बदौलत टीम 8 ओवर में 97 रनों की पार्टनरशिप कर डाला एवं एक विशाल स्कोर की नीव रख दी। मध्यक्रम में राहुल मिश्रा 64 रन(36 गेंद) शानदार बल्लेबाजी की। मेडिकल टीम के सबसे सफल गेंदबाज रितेश कुमार रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 5 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल की शुरुआत खराब रही। निरन्तर अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। मेडिकल की टीम सिर्फ 12 ओवर खेल पाई और 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जीवट 25 और रितेश कुमार 24 रन अपने टीम के लिए बनाए।
इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ सबसे सफल गेंदबाज जय प्रकाश राय रहे जिन्होंने 4 विकेट लेकर मेडिकल टीम की कमर तोड़ दी। संतोष प्रकाश 2 और राहुल मिश्रा ने भी 2 विकेट अपने टीम के लिए ।
इस प्रकार इलेक्ट्रिकल की टीम 104 रनों से यह मैच जीत कर लगातार चार जीत के साथ इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रथम टीम बन गई है।
गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए मेडिकल टीम के रितेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।