बिहार वैशाली के पातेपुर विस क्षेत्र में चार नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन
-विधायक लखेन्द्र पासवान ने चारों केंद्रों का किया उद्घाटन
पातेपुर :
राजद की साझेदारी वाली 17 माह की सरकार में बिहार के विकास को ब्रेक लगा है। राजद के व्यवधान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम नहीं कर पा रहे थे। अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है। 17 माह में बाधित विकास को अब सरकार गति देने में जुटी है।
यह बातें पातेपुर के बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने कही।
पातेपुर के बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने अपने पातेपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित चार स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित पातेपुर विधानसभा क्षेत्र व जंदाहा प्रखंड के मानसिंह बिझरौली व नारीकलां पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पातेपुर प्रखंड के तीसीऔता स्थित एपीएचसी व मण्डइडीह में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को उद्घाटन किया। मानसिंग बिझरौली में सवा दस बजे, नारीकलां में सवा ग्यारह बजे, तीसीऔता में सवा बारह बजे जबकि मण्डइडीह में करीब एक बजे नव निर्मित स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पातेपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार लाल,
विधायक प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह, शंभु कुमार राय, श्रवण पटेल, फिरदौश बेगम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक राय उर्फ टाइगर, स्थानीय पंचायत अध्यक्ष मिक्कू सिंह, सुभाष कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता डॉली कुमारी आदि उपस्थित रहे।