बिहार वैशाली जिले के विभिन्न जगहों पर जन सुराज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
वैशाली ! हाजीपुर ,ज़िले में जिला,अनुमंडल,प्रखंड,पंचायतों, टोलो एवं कस्बों में जन सुराज की धमक सुनाई दे रही है। जिसका श्रेय जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर को जाता है। जिनके अथक प्रयास से बीते सत्रह महीनों से लगातार बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए पदयात्रा जारी है। पीके के उद्देश्य सही लोग,सही सोंच और सामूहिक प्रयास के दीवानगी सभी उम्र के लोगों में देखी जा सकती है। इसी क्रम में हाज़ीपुर अनुमंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय भगवानपुर अड्डा में रीव्यू बैठक आयोजित किया गया ।जिसमें संगठन को मज़बूत करने हेतु प्रत्येक पंचायत अध्यक्षों को एक-एक वॉल्यूम सदस्यता पर्ची देने की बात की गई जिसमें सभी को एक सौ नये संस्थापक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। जिसमें सभी वरिये पदाधिकारीयो को सहयोग करने के लिय कहा गया और साथ -साथ प्रत्येक दिन जन संवाद करने का लक्ष्य दिया गया । जिस अवसर पर जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी,महिला अध्यक्षा अलका देवी,श्वेता सिंह,अनुमंडल उपाध्यक्ष ब्रज भूषण त्रिपाठी,कृष्ण मोहन महतो,सचिव संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दूसरी तरफ जन संवाद सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के सभापति प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा पोहियार पंचायत में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के निवासीयो को जन सुराज के सिद्धांत और उसके आगे के रोड मैप से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज प्रखण्ड सभापति प्रवीण कुमार सिंह ने लोगों से जन सुराज के साथ जुड़ने की अपील की और पंचायत निवासियों ने भारी संख्या में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में श्री सिंह ने बड़ी ही जोरदार तारिके से जन सुराज के उद्देश्य से जनता को अवगत कराया वहां मौजुद जन सुराज के जिला संरक्षक चंद्र देव सिंह जिला सभापति लाल देव कुशवाहा ,एवम रामनारायण सिंह ने लोगों का जन सुराज के प्रति उत्साह वर्धन किया। जन संवाद में पोहियार पंचायत के समाजसेवी रणविजय सिंह, अनिल कुमार सिंह, नागेश्वर राम , प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।