बिहार वैशाली के कार्टूनिस्ट पवन कुमार पहुंचे टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल

बिहार वैशाली के कार्टूनिस्ट पवन कुमार पहुंचे टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल


देश के चर्चित कार्टूनिस्ट पवन ने विद्यार्थियों को दिया कार्टून और कामिक्स बनाने का मंत्र

देश के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन कुमार
शनिवार को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर गुदरी स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में संचालित ‘विशिष्ट व्यक्तित्व द्वारा मार्गदर्शन कक्षा’ में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने पहुंचे।
सबसे पहले पवन जी ने कार्टून के ड्रॉइंग खिंचने के बारे में बताया साथ ही बच्चों के साथ बैट बाल भी खेले।अपने हाथों से बच्चों को गिफ्ट भी दिया।
पवन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली की धरती अहिंसा, लोकतंत्र और भगवान महावीर की जन्मभूमि और भगवान बुद्ध की कर्मभूमि है। यही से विश्व में लोकतंत्र का प्रसार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए संघर्ष की नितांत आवश्यकता है। हमें संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए।

विद्यालय के निदेशक और वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशि भूषण कुमार ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया । डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। आज का यह अभिप्रेरणा कार्यक्रम इसी का हिस्सा है। विशिष्ट व्यक्तित्व द्वारा विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी बातों को बताया जाता है जिससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। इस मार्गदर्शन समारोह में विद्यालय परिवार की प्राचार्य पिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, रेणु शर्मा, शाकिब,सुप्रिया, कुंदन कुमार, सुष्मिता वर्मा, शिवानी कुमारी,साक्ष्यी प्रिया,जुली कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!