वातानुकूलित परिसर में माउंट पेट प्ले स्कूल का उद्वघाटन। सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काट कर किया उद्धघाटन। बलरामपुर में अंग्रेजी_माध्यम से संचालित प्री नर्सरी, नर्सरी एलकेजी और यूकेजी हेतु स्थापित नए उपक्रम के साथ माउंट पेट प्ले स्कूल मेजर चौराहा बलरामपुर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा बलरामपुर शिक्षित बलरामपुर के परिकल्पना को साकार होते हुए आज की पीढ़ी देख रही है मां पाटेश्वरी विश्व विद्यालय के आधार शिला मुख्यमंत्री जी ने रखी है और आज नये प्ले स्कूल की शुरूआत अंम्बरी अवस्थी ने की है बधाई एंव शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आर एस एस के गोंडा विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,भाजपा नेता प्राचार्य एम एल के कालेज प्रो जेपी पांडेय,प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,भाजपा नेता एवम अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय शर्मा,नगर भाजपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल गुप्ता,संजय शुक्ल,उमेश मिश्र गुरु जी,डा तुलशीष दुबे,अश्वनी कसेरा,शिव पूजन तिवारी,अम्बरीश शुक्ल सभासद,आनंद गुप्ता सभासद संदीप मिश्र सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ल, अवधेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ समाज सेवी मनीष शुक्ल,प्रशांत त्रिपाठी,गौरव मिश्र,विमल,भाजपा नेत्री ज्योत्सना,झूमा सिंह,रेशम सिंह,सुनीता त्रिपाठी समेत अनेकों गणमान्य जन की गरिमामय उपस्थिति रही।
अंबरीश जी और उनकी पूरी टीम को इस नए आयाम की हार्दिक और अप्रतिम बधाई! तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट। तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिठ्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर








