केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के बीच किसानों को बड़ा झटका दे दिया है. जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट पर बैन केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को खुश रखने के लिए 7 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए प्याज की निर्यात बंदी की थी. यानी एक्सपोर्ट पर बैन लगाया था. जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. ‘किसान तक’ ने पहले ही संभावना जताई थी कि चुनाव को देखते हुए सरकार प्याज की निर्यात बंदी आगे बढ़ा सकती है और यह बात सच निकली, केंद्र सरकार ने देर रात नोटिफिकेशन जारी करके 31 मार्च से आगे भी अगले आदेश तक प्याज की निर्यात बंदी जारी रखने की बात कही है. इससे किसानों में भारी गुस्सा है.। सरकार के फैसले से प्याज़ के भाव अब देश में आसमान नहीं छू पाएंगे इस का सीधा लाभ अब आम उपभोक्ताओं को मिलेगा। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट