बिहार वैशाली में होली पर चारों ओर खूब उड़े रंग और गुलाल
महुआ। रेणु सिंह
रंगों का त्यौहार होली महुआ और आसपास के इलाकों में खुशी और उत्साह के बीच मनाया गया। इस बार लोगों ने सोमवार और मंगलवार दो-दो दिन होली खेली। हालांकि रविवार की रात होलिका दहन होने के बाद 95 फीसद से अधिक लोग सोमवार को ही होली का आनंद उठाया।
इस बार चारों ओर होली की पारंपरिक दृश्य देखने को मिली। सुबह से दोपहर तक रंग गुलाल के साथ कादो की होली लोगों द्वारा जमकर खेली गई। वहीं युवकों में कुर्ता का होली भी जमकर हुई। दोपहर बाद अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चालू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। होली का उत्साह और उमंग बच्चों में सबसे ज्यादा दिखा। सुबह से ही बच्चे पिचकारी लेकर लोगों को रंग पड़ाना शुरू कर दिया। महुआ नगर परिषद से लेकर पंचायतों में होली की धूम रही। इधर होली पर कुछ युवकों की टोली सड़क पर लहरियाकट बाइकिंग कर अपने को सर्कस के कलाकार दिख रहे थे। भगवान का शुक्र रहा जो कहीं कोई दुर्घटना नहीं हुई। होली पर जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को शुभकामना दी। शाम होने पर जगह-जगह लोग ढोल, मजीरे झाल करताल के साथ फगुआ गीत पर झूम उठे। सदा आनंद रहे यही द्वारे मोहन खेले फाग हो, खेलत आवे किशन कन्हैया नाचे गोपी लाल हो।