उत्तर प्रदेश के मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसार का इलाज के दौरान हुआ निधन अंसारी परिवार ने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार अंसारी को ज़हर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें अस्पताल से जेल भेज दिया गया, 28 मार्च 2024 को फिर उनकी तबीयत बिगड़ी थी, अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मुख्तार अंसारी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है। आप सभी को ये भी बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा था जिला जेल प्रशासन में खाने में उन्हें ज़हर दिया गया पर इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि मुख्तार की मौत किस कारण से हुई है। मुख्तार अंसारी के मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट मऊ,गाज़ीपुर,और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है