कनाडा में 27 मार्च 2024 को अजीबोगरीब घटना घटी 24 घंटे में 2000 भूकंप के झटके आए पर किसी जान माल के नुकसान होने की खबर नहीं है 24 घंटे में दुनिया में आज तक किसी भी राष्ट्र में 2 हज़ार भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए इसके बाद दुनियां भर के वैज्ञानिक परेशान हो गए हैं जांच किया तो पता चला चला कि कनाडा के नीचे समुद्री ज़मीन दो हिस्सों में बंट रही है,यानी धरती के सबसे ऊपरी हिस्से यानी क्रस्ट की नई लेयर का निर्माण हो रहा है तो क्या कनाडा या फिर उत्तरी अमेरिका दो हिस्सों में बंट जाएगा ?
