बिहार वैशाली के उच्च विद्यालय बेलवरघाट में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में आज सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। इसके अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता, घर एवं परिवेश की स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता ,पानी की स्वच्छता, हाथ धोने का सही तरीका, शौचालय की स्वच्छता, रसोई घर की स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह के द्वारा दी गई। साथ ही इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट उच्च विद्यालय बेलवरघाट एवं मतदाता जागरूकता क्लब के तत्वावधान में सिग्नेचर कैंपेन अभियान चलाया गया। इसके साथ ही उपस्थित अभिभावकों को मत के लिए अपील की गई । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज वार्षिक परीक्षा 2024 वर्ग नवम् एवं एकादश का परीक्षा फल भी जारी किया गया। उपस्थित अभिभावकों को उत्तर पुस्तिका प्रदान कर बच्चों के सुचारू पठन-पाठन के लिए दिशा निर्देश दिए गए । अभिभावकों को विद्यार्थियों की कमजोरी और उसके बेहतर करने के सुझाव बताये गये। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार शरण ने सभी अभिभावकों से बच्चों के शत् प्रतिशत विद्यालय आने की अपील की और बेहतर परिणाम के लिए शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में निश्चित रूप में भाग ले ऐसा अनुरोध किया। इस अवसर पर सीमा कुमारी, कुमार चंदन, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, उमेश कुमार, रामबाबू राम, जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी, सुरभि कुमारी, मोहम्मद जमालुद्दीन ,अजीत कुमार, ऋतु राज, पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी ,पंकज कुमार एवं सरोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।