बिहार वैशाली में परोपकारी सभा के नेतृत्व में 11 दिवसीय 250 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !महुआ, 11 दिवसीय यात्रा 250 तीर्थ यात्रियों का जत्था शनिवार के अहले सुबह रवाना हुई। बताते चले की परोपकारी सभा, सिंघाड़ा के तत्वाधान में स्वयं वित्तीय पोषित 11 दिवसीय तीर्थ यात्रा उत्तर भारत के विभिन्न तीर्थ स्थानो का दर्शन कराते हुए पुनः वापस लौटेगी ।इसका शुभारंभ ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के संदीपनी वाटिका में पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ हुई ।जहां पर आर्य समाज के आचार्य द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ मंत्रोचारण के बीच यात्रा की शुभारंभ हुई ।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, समाजवादी नेता विज्ञान स्वरूप सिंह ,जन सुराज सभापति हरिवंश ठाकुर , डॉ एम के सिंह के मंगल कामना एवम अन्य पूज्य संतों ने आशीर्वचन के साथ यात्रा आरंभ हुई ।यात्रा आरंभ से पूर्व श्रवण यात्रा के संयोजक अजीत कुमार आर्य ने यात्रा की पूर्ण जानकारी दी ।इस यात्रा में थावे, मगहर,काशी , गोरखपुर, अयोध्या ,मथुरा सहित अन्य तीर्थ स्थान का भ्रमण कराया जाएगा। इस तीर्थ यात्रा को 5 बस में 250 तीर्थ यात्री जिसमें 125 महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं ।तीर्थ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो ,इसके लिए परोपकारी सभा ने एक कमेटी का गठन किया है ,जिसमें चंदेश्वर राय को अध्यक्ष एवं अजीत कुमार आर्य को संयोजक मनोनीत किया गया है ।इस यात्रा में गण नायक के रूप में चंदेश्वर सिंह ,डॉ सुरेंद्र ठाकुर ,विपिन कुमार, प्रहलाद कुमार, डॉ सुरेश गुप्ता ,निलेश कुमार ,रिंकू कुमारी सहित अन्य स्वयंसेवक अपनी भूमिका निभाएंगे ।यह तीर्थ यात्रा शनिवार के ब्रह्म मुहूर्त में रवाना हुई ,जो थावे में मां भवानी का दर्शन करते हुए मगहर होते हुए गोरखपुर पहुंचकर विश्राम करेगी। अगले दिन काशी ,अयोध्या ,मथुरा के लिए रवाना होगी।