मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब गाजीपुर डीएम ने धारा 144 का हवाला देते हुए जनाजे में शामिल लोगों पर कारवाई करने की दे दी धमकी।
सांसद अफजाल अंसारी ने ये कहा कि आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें कि ये लोग ही मिट्टी देंगे या नहीं। DM- ने अफजाल अंसारी से कहा कि मैं जिला अधिकारी हूं, आपने परमिशन नहीं ली है, हम विधिक कार्रवाई करेंगे। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि आप कुछ भी हों, मिट्टी देने के लिए अपने धार्मिक प्रायोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं
DM मैडम को बताना चाहिए कि 144 में अंतिम संस्कार के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती है क्या?
बिना 5-6 FIR कराए नींद नहीं आती क्या अफसरों को?
ये वही डीएम है ना जिन्होंं ने RO-ARO पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाले बच्चों पर FIR दर्ज करवा के उनका करियर बर्बाद कर दिया था. बाद में मुख्यमंत्री और पूरी सरकार ने माना कि पेपर लीक हुआ था. क्या अब ये माफी मांगेगी उन बच्चों से?







