बिहार वैशाली में दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंग रेप की घटना पर भा. क पा ने अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांगकी है.
बिहार वैशाली,भाकपा माले की जिला कमेटी ने महुआ थाना के जहांगीरपुर सलखन्नी में नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग वैशाली पुलिस प्रशासन से की है, पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, के नेतृत्व में एक टीम जिसमें माले नेता और इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष राजू वारसी, महुआ के माले नेता जगन्नाथ चंद्रवंशी, और महताब राय शामिल थे, ने पीड़ित परिवार के घर पर जाकर उनके परिजनों और ग्रामीणों से बात कर विस्तृत जानकारी लिया, नेताओं ने बताया कि उस इलाके में भाजपा संरक्षित सामंती गुडों के संरक्षण में लोजपा रामविलास के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग हरपुर बेलवा चौक जाने के रास्ते में स्थित गाछी में जुआ और शराब का अड्डा चलाते हैं, जिसकी जानकारी महुआ पुलिस को पहले से है, उसी रास्ते दोनों पीड़ित नाबालिग लड़कियां अपने एक रिश्तेदार के बुलावे पर हरपुर बेलवा चौक जा रही थी, वहां उपस्थित अपराधी प्रवृत्ति के लफंगों ने बुलाने वाले रिश्तेदार को मारपीट कर भगा दिया, और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, महुआ थाना के की निवर्तमान थाना अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को कुछ पैसा लेकर मामले को रफा दफा करने का दबाव डाला, परंतु पीड़ित बच्ची के पिता ने बहादुरी का परिचय देते हुए केस दर्ज करने के लिए दबाव बनाया कई गणमान्य लोगों ने भी पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया उसके बाद महुआ थाना कांड संख्या 149 /24 दर्ज किया गया, 28 मार्च को ही पीड़िता का इंजूरी हुआ परंतु अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक जख्म प्रतिवेदन तैयार नहीं किया गया है, कांड को अंजाम देने वालों के परिजनों द्वारा जख्म प्रतिवेदन में भी हेर फेर करवाने का प्रयास किया जा रहा है, नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की डबल इंजन की सरकार पूरे देश में कमजोर वर्ग के साथ अत्याचार करने वालों, महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण देने का काम करती है, पिडित बच्ची ने कांड को अंजाम देने वाले एक अपराधी की तस्वीर से पहचान की है, उसकेनाम पता की जानकारी पुलिस को है फिर भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई,इसी महुआ थाना में सितंबर 2023 में दो जुड़वा बहनों का अपहरण हुआ था जिसका महुआ थाना कांडसंख्या 697/23 दर्ज है, परंतु आज तक नामजदअपहरणकरता की गिरफ्तारी नहीं हुई और दोनों बहनों को बरामद भी नहीं किया गया, भाकपा माले का प्रतिनिधि मंडल एसपी वैशाली से मिलकर ज्ञापन देगा उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करेगा,
प्रे
