बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में किरायेदार ने फर्जी तरीके से करा लिया बैनामी अधिवक्ता हुए लामबंद

किराएदार ने फर्जी तरीके से कर लिया बैनामा और हो गई कब्जे दारी मामला नई बाजार तुलसीपुर का है मिथिलेश कुमार पटवा ने करवाया फर्जी रूप से बैनामा करवाकर कर लिया रातों-रात कब्जा मकान स्वामी प्रार्थना अनीता यादव स्वर्गीय संतोष कुमार यादव अधिवक्ता की बात को बार एसोसिएशन तुलसीपुर में संज्ञान में लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना तुलसीपुर में दर्ज कराए जाने हेतु प्राथमिक के प्रार्थना पत्र के साथ बार संगठन का कवरिंग लेटर भी संग्लन किया तुलसीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने फर्जी बैनामा में गवाही देने वाले अग्नू प्रसाद जायसवाल पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नई बाजार को भी गिरफ्त में लेने की बात कही।तुलसीपुर के मकान मालिक अब किराएदार को किराए पर मकान देने के लिए सोच रहे हैं मामला बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर अंतर्गत मोहल्ला नई बाजार तुलसीपुर का है नई बाजार तुलसीपुर में दो पुस्तो से रहने वाले स्वर्गीय संतोष यादव एडवोकेट का मकान किराए पर लेने वाले मिथिलेश कुमार पटवा ने देखा कि श्रीमती अनीता यादव पत्नी संतोष कुमार यादव तथा पुत्र अमित कुमार यादव पिता संतोष कुमार यादव बहू के हत्या मामले में जेल चले गए उसी के फिराक में लगा था कि फरवरी 2024 में फर्जी गवाहों को साथ लेकर कुटर्चित ढंग से धर्मत्कार निधि बलरामपुर से बैनामा करवा लिया और मौके की फिराक को देखते हुए होली के दिन रातों-रात उसे मकान में लगी सीढ़ी को कब्जा करने के साथ उनके पूरे मकान में अपना कब्जा बना लिया इतने बड़े फर्जी मामले को देखते हुए बार

एसोसिएशन तुलसीपुर में अधिवक्ता की पीड़िता को बुलाकर उनकी लड़ाई लड़ने तथा ।उनको न्याय दिलाने के मांग पर अडिग है। वहीं पूरे बाजार में जन चर्चा है कि अब कोई मकान मालिक किसी को किराए पर अपना भवन नहीं देगा क्योंकि सभी इसी तरीके से फर्जी बैनामा करा लेंगे तो मकान मालिक क्या करेगा पूरा तुलसीपुर बाजार इस कृति की निंदा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!